मौतों का आंकडा तीन लाख पार, संक्रमितों की संख्या में गिरावट जारी
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर का कहर नए संक्रमितों की संख्या के रूप लगातार कम हो रहा है, लेकिन इससे मौतों का आंकडा चिंताजनक है। देश में बीते 24 घंटों को 2 लाख 22 हजार 704 लोग नए संक्रमित हुए। पिछले 38 दिनों की यह सबसे कम संख्या है। 24 घंटों में 4,452 संक्रमित मौत के शिकार हो गए। अच्छी बात यह है कि 3 लाख 2 हजार 83 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए।
देश में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले साल 13 मार्च को संक्रमण से पहली मौत हुई थी। अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 751 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। मौतों के मामले में केवल तीन देश ऐसे हैं, जिन्होने तीन लाख का आंकडा पार किया है। इनमें अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में संक्रमण से 6 लाख और ब्राजील में 4.48 लाख मौतें हुई हैं।
मध्यप्रदेश में रविवार को 3,375 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 7,587 लोग ठीक हुए और 75 की मौत हो गई। अब तक 7.64 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.99 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,558 लोगों की मौत हो चुकी है। 57,766 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।