भारत— कोविड-19 के 2.40 लाख नए मामले आए; 3,741 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार, 3,741 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े के पार चले गए थे। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और इस साल चार मई को मामले दो करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 मई तक कुल 32,86,07,937 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 21,23,782 नमूनों की जांच शनिवार को की गई। देश में जिन 3,741 और लोगों ने जान गंवाई हैं उनमें से 682 की महाराष्ट्र, 448 की तमिलनाडु, 451 की कर्नाटक, 218 की उत्तर प्रदेश, 201 की पंजाब, 182 की दिल्ली, 176 की केरल, 154 की पश्चिम बंगाल, 134 की उत्तराखंड, 118 की आंध्र प्रदेश, 115 की राजस्थान, 103 की छत्तीसगढ़ और 98 लोगों की मौत हरियाणा में हुई।

इस वैश्विक महामारी से अब तक 2,99,266 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 87,300 लोगों की महाराष्ट्र, 24,658 की कर्नाटक, 23,013 की दिल्ली, 20,046 की तमिलनाडु, 18,978 की उत्तर प्रदेश, 14,208 की पश्चिम बंगाल, 13,089 की पंजाब और 12,494 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.