कोरोना— 2.67 लाख नए मामले, सर्वाधिक 4,525 लोगों की मौत
नई दिल्ली। कुछ राहत देने वाले आंकडों के बावजूद कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अभी भी देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का तांडव जारी है और महामारी की वजह से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2.67 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटों में 2.63 लाख नए मामले सामने आए थे।
देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिन रिकॉर्ड 4,525 लोगों की महामारी की वजह से जान गई। यह देश में कोरोना से एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 4,334 मौतें हुई थीं।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 5,412 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11,358 लोग ठीक हुए और 70 की मौत हो गई। अब तक 7.42 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.52 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,139 लोगों की मौत हो चुकी है। 82,967 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।