रायसेन— नहीं मिली नाबालिग, फोटो हो रही वायरल
रायसेन। जिले के बरेली थाना क्षेत्र के गांव जामगढ से एक नाबालिग को गायब हुए करीब एक महीना होने को है। अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। इधर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें नदी में तीन युवकों के साथ एक युवती दिखाई दे रही है। समझा जा रहा है कि यह गायब हुई नाबालिग ही है।
नाबालिग की मां लक्ष्मीबाई कहार ने बताया कि 22 अप्रेल 2021 की रात को करीब नौ बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। नाबालिग बेटी अंदर कमरे में सो रही थी। 23 अप्रेल की सुबह देखा तो बेटी घर पर नहीं थी। आसपडौस और मोहल्ले में उसे तलाशा, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। इसके बाद रिश्तेदारों से भी फोन पर पूछा, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बरेली थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बरेली थाने में एफआईआर नं— 152 दिनांक 23— 04— 2021 भादसं की धारा— 363 के तहत मामला दर्ज है।
मिल रही जानकारी
नाबालिग की मां ने बताया कि एक महिला और उनकी नाबालिग बेटी दिन में एक— दूसरे को मेंहदी लगाती रहीं। इनके बीच घंटों गुफ्तगू होती रही थी। मोहल्ले के लोगों से यह भी पता चला है कि एक युवक गुपचुप नाबालिग से घर के बाहर मिलता रहता था। इस बीच समाज के लोगों और रिश्तेदारों में एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में तीन युवक और दूर एक युवती किसी नदी में खडे दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक युवक वह है, जिसके बारे में परिवार को संदेह है कि वही बहला— फुसलाकर नाबालिग को कहीं दूसरी जगह छोड आया है। परिवार का कहना है कि यदि पुलिस गंभीरता से काम करे तो नाबालिग का आसानी से पता लगाया जा सकता है।