पैतृक गांव पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पुश्तैनी घर को बनवाने की जताई इच्छा
|
देहरादून। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्थित अपने पुश्तैनी घर को बनवाएंगे। नवरात्रि के अवसर पर गांव पहुंचे डोभाल ने पत्नी संग कुलदेवी की पूजा की। उन्होंने गांव के निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना।
डोभाल शनिवार को पौड़ी जिले के घीड़ी गांव में पहुंचे। गांव में वह करीब ढाई घंटे तक रहे। इस दौरान वह अपने पुश्तैनी घर भी गए, जो कि अब जीर्ण-शीर्ण हालत में है। पद संभालने के बाद से डोभाल का अपने गांव का यह तीसरा दौरा है। गांव के लोगों से मुलाकात के दौरान डोभाल ने समस्याओं के बारे में भी जाना। अजीत डोभाल ने कहा कि वह गांव में घर का पुनर्निमाण कराना चाहते हैं, जिससे कि वह यहां पर आते रहें। डोभाल ने बताया कि पैतृक गांव में अधिक समय गुजारने के लिए जल्द से जल्द घर को बनवा लेना चाहते हैं।