यह भी अच्छी खबर— एक सप्ताह में कोरोना के 23.02 लाख नए संक्रमित, लेकिन मौतों में कमी नहीं

नई दिल्ली। कोरोना की भयावहता कम होने के अब लगातार संकेत मिल रहे हैं। बीते सप्ताह यानी 10 से 16 मई के बीच संक्रमितों की संख्या 23.02 लाख रही। बीते तीन सप्ताहों में यह संख्या सबसे कम है। बीते 24 घंटों में
देश में 2 लाख 81 हजार 683 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 26 दिनों में यह पहली बार है, जब एक दिन में 3 लाख से कम नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए केस सामने आए थे। रविवार को 4,092 लोगों की मौत भी हुई। राहत की बात ये रही कि इस दौरान 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इस अच्छी खबर के साथ ही कोरोना के कारण मौत के मुंह में समाने के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले हफ्ते 28,266 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा एक हफ्ते में हुई मौत के मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा है। इससे पहले अमेरिका में 11 से 17 जनवरी के बीच 24,282 लोगों की मौत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक (20 करोड़ 28 लाख 9 हजार 250) वैक्सीन डोज मुफ्त उपलब्ध कराए हैं। 1.84 करोड़ से अधिक (एक करोड़ 84 लाख 41 हजार 478) वैक्सीन डोज अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं। इसके अलावा अगले 3 दिनों में उन्हें लगभग 51 लाख डोज और मिल जाएगी।

मध्यप्रदेश में रविवार को 7,106 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 12,345 लोग ठीक हुए और 79 की मौत हो गई। अब तक 7.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.29 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,992 लोगों की मौत हो चुकी है। 94,652 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.