उज्जैन— कैमिकल फैक्ट्री संचालक ने थाने में किया सरेंडर

उज्जैन । जहरीली शराब से हुई 14 लोगों की मौतों के मामले में फरार चल रहे एक कैमिकल फैक्ट्री के संचालक एजाज मोहम्मद ने शनिवार को खाराकुआं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपित इस फैक्ट्री से भी स्प्रिट लाकर जहरीली शराब बनाते थे। इसलिए मामले में पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को भी आरोपित बनाया था। सरेंडर के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अब इस केवल में केवल एक आरोपित आरक्षक सुदेश खोड़े फरार है। एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। पुलिस अब तक 16 लोगों को आरोपित बना चुकी है। इनमें से एक महिला सहित 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

मुख्य आरोपित सिकंदर ने पुलिस को बताया था कि वह और उसके साथी गब्बर व युनूस को आरक्षक शेख अनवर, नवाज शरीफ, सुदेश खोड़े भी स्प्रिट लाकर देते थे। इसके अलावा सिकंदर उसकी महिला मित्र निधि कुशवाह, मेडिकल संचालक इरशाद निवासी नयापुरा, यूनानी चिकित्सक डॉ. जुनैद निवासी बिलोटीपुरा, केमिकल दुकान संचालक जितेंद्र मुकाती, केमिकल फैक्ट्री संचालक एजाज मोहम्मद, रामलाल यादव, रूपेश शर्मा, संजय शर्मा, शेख फारूख से भी स्प्रिट लाता था। फैक्ट्री संचालक एजाज मोहम्मद और आरक्षक सुदेश खोड़े फरार चल रहे थे। एजाज ने शनिवार को सरेंडर कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.