कोरोना के कारण आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में टाला गया विधान परिषद चुनाव

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बंगाल सहित चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर आलोचना के बाद अब चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधान परिषदों के लिए होने वाले द्विवार्षिकी चुनावों को टाल दिया है।

चुनाव आयोग ने कहा है, ‘EC ने इस मामले की समीक्षा की और निर्णय लिया कि COVID-19 की दूसरी लहर के कारण, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराना तब तक ठीक नहीं होगा, जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और माहौल चुनावों के अनुकूल नहीं हो जाता।’ चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विधान परिषद के तीन और तेलंगाना विधान परिषद के 6 सदस्यों का कार्यकाल क्रमशः 31 मई 2021 और 3 जून 2021 को खत्म हो रहा है। इन सीटों के लिए चुनाव कराने पर अब आयोग संबंधित राज्यों से इनपुट मिलने के बाद भविष्य में स्थिति के हिसाब से करेगा। हालांकि, इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.