मध्‍यप्रदेश— मुख्यमंत्री ने जनता कर्फ्यू हटाने को लेकर यह कहा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी को समाप्‍त करने के लिए कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना आवश्‍यक है। लोगों को अभी शादीविवाह भूल जाना चाहिये। हम इस बारे में जून में सोचेंगे। उन्होने बुधवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति पर प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण दर जहां पांच फीसद से कम होगी वहां कर्फ्यू हटाएंगे। उनके अनुसार 17 मई तक दर कम होने पर धीरे-धीरे कर्फ्यू हटाने की शुरुआत होगी। कोरोना संक्रमण की जड़ों पर अंतिम प्रहार करने का यही सही समय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्‍लैकफंगस से पीड़ि‍त लोगों का निशुल्‍क उपचार किया जाएगा। इस बारे में आपात बैठक की गई है। इस बैठक में अमेरिका से भी डॉक्टर जुड़े। इसमें मंत्री विश्वास सारंग भी वीसी के जरिए जुड़े। अमेरिका के डॉक्टर ने प्रदेश के चिकित्सकों को समझाया और ब्लैक फंगस को लेकर सावधानियां बताई हैं। बताया गया है कि भोपाल-जबलपुर मेडिकल कॉलेज में यूनिट बनेगी। इन कॉलेजों में 10-10 बिस्तरों की यूनिट बनेगी। सर्जरी के लिए अलग ऑपरेशन थियेटर होगा। सरकार की अपील है कि ब्लैक फंगस की समस्या न छिपाएं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.