बच्चों के लिए कोरोना टीके का होगा परीक्षण

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की हो रही है। आशंकाएं जताई जा रही हैं कि तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। देश में अब बच्चों के लिए कोरोना के टीके के परीक्षण की अच्छी खबर भी है।

अभी तक देश में सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना के टीके यानि वैक्सीन की डोज दी जा रही है। अमेरिका ने अपने देश में बच्चों के लिए बनी एक वैक्सीन के आपातकालीत उयोग की मंजूरी दी है। अब भारत में भी भारत बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से तैयार कोवैक्सिन को 2 साल से 18 साल के बच्चों के लिए परीक्षण की स्वीकृति दे दी है।

एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए क्लीनिकल टेस्ट की सिफारिश की थी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.