कम हो रहा कोरोना का कहर, लगातार तीसरे दिन मामलों में कमी
नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। इससे संकेत मिल रहा है कि देश में कोरोना का पीक बीत गया है या पहुंचने वाला है। इसका सीधा मतलब है कि यदि हम लापरवाह न हों तो कोरोना संक्रमण से बचे रह सकते हैं। हालांकि चिंताजनक पहलू यह भी है कि पहली बार मौत का आंकड़ा सर्वाधिक स्तर पर पहुंचा है। बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 3,48,371 मामले सामने आए हैं, जबकि 4208 मरीजों की मौत हुई है जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2.5 लाख पार कर चुका है। इनमें से 50 हजार मौतें पिछले 14 दिनों में हुई हैं। मौत का औसत रोजाना 3528 है।
बीते 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4000 कम होकर 3.71 पर पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को 793 लोगों की मौत हुई जबकि पिछले दो दिन से 600 से कम लोगों की मौत हो रही थी। मंगलवार को नौ राज्यों में किसी भी एक दिन सर्वाधिक मौतें हुई हैं। इनमें से तमिलनाडु में मौत का आंकड़ा 241 से 298 पहुंच गया।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को 9,754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 9,517 लोग ठीक हुए और 94 की मौत हो गई। अब तक 6.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 5.73 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,595 लोगों की मौत हो चुकी है। 1.11 लाख मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।