ऐसे पता करें आपके नाम पर चल रहे हैं कितने मोबाइल नंबर
नई दिल्ली। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSP) द्वारा दूरसंचार संसाधनों का उचित आवंटन सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं और ग्राहकों की धोखाधड़ी को कम करने में उनके हितों की रक्षा की है। इसी क्रम में धोखाधड़ी प्रबंधन और उपभोक्ता संरक्षण (TAF-COP) पोर्टल (टीएएफसीओपी) बनाया है। इससे अब जानना आसान हो जाएगा कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। वेबसाइट पर सुविधा दी गई है कि व्यक्ति आवेदन करके अपने नाम से अंजान लोगों द्वारा चलाए जा रहे नंबरों को बंद करवा सकता है। उनके नाम पर नौ से अधिक कई कनेक्शन रखने वाले ग्राहकों को एसएमएस द्वारा सूचित किया जाएगा।
अभी कई बार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अन्य व्यक्ति के नाम से सिम लेकर उसका उपयोग आपराधिक घटनाओं में किया जाता है। सिम के आधार पर पुलिस कार्यवाही करती है तो पता चलता है कि जिस व्यक्ति के नाम पर सिम रजिस्टर्ड थी, उसे इसका पता ही नहीं था। कई उपभोक्ता अपने पुराने मोबाइल नंबर भूल जाते हैं, उनकी जानकारी मिल सकेगी। पुलिस और कानूनी कार्रवाई में पोर्टल के माध्यम से पता लग सकेगा कि व्यक्ति के नाम पर कितने सिम कार्ड जारी हुए है।
इससे अब जानना आसान हो जाएगा कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं। वेबसाइट पर सुविधा दी गई है कि व्यक्ति आवेदन करके अपने नाम से अंजान लोगों द्वारा चलाए जा रहे नंबरों को बंद करवा सकता है।
पोर्टल पर जाकर आसानी से अपने नाम पर चल रहे सभी मोबाइल नंबर जान सकते हैं। इसके लिए कोई भी अपना एक्टिव नंबर डालना होगा इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा। इसे पोर्टल पर डालकर सभी मोबाइल नंबर की जानकारी मिल जाएगी। एसएमएस के जरिए भी व्यक्ति को मोबाइल पर एक्टिव मोबाइल की जानकारी भेजी जाएगी। व्यक्ति की रिक्वेस्ट के आधार पर टेलीकाम कंपनी उसके नाम से चल रहे सिम कार्ड को ब्लाक कर देगी।
इस पोर्टल पर पहुंचने के लिए लिंक— https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ का उपयोग किया जा सकता है। इससे अगर आपकी जानकारी के बिना आपके नाम से कोई मोबाइल नंबर जारी करवाता है तो उसकी जानकारी ली जा सकती है।