कोरोना से पिछले 24 घंटों में 4,187 मौतें, चार लाख नए मामले, सिमटने के भी संकेत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4,187 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही एक दिन में चार हज़ार से ज़्यादा मौत के मामले में भारत ब्राज़ील और अमेरिका के बाद ती़सरा देश बन गया हैं 14 फ़रवरी के बाद से भारत में कुल 82 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान कोरोना से गई है। इधर देश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के सिमटने के भी संकेत मिल रहे हैं।
सरकारी आँकड़ों के अनुसार कोरोना से अब तक 2,18,92,676 लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या दो लाख, 38 हज़ार 270 हो गई है। अभी भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 37,23,446 हैं।
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को मंत्रियों के समूह की 25वीं बैठक में देश में कोविड-19 से जुड़े हालात की जानकारी दी। उन्होंने संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर चिता जताई लेकिन इस बात पर संतोष जताया कि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी अच्छी है। साथ ही उन्होंने वैसे जिले भी बताए जहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, ‘अभी हमारे देश में एक दिन की टेस्टिंग क्षमता 25 लाख है और पिछले 24 घंटे में हमने 18,08,344 लोगों का कोविड टेस्ट किया।’ उन्होंने बताया,’ अंतिम सात दिनों से देश के 180 जिलों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। 18 जिले में पिछले 14 दिनों से संक्रमण के मामले नहीं आए। वहीं पिछले 21 दिनों में 54 जिलों में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया।’ उन्होंने आगे बताया कि देश में लगातार तीन दिन से रोज 4 लाख से ज़्यादा मामले आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में फिर 4,01,078 मामले आए। हालांकि यह संतोषजनक बात है कि पिछले 24 घंटे में 3,18,609 मरीज़ ठीक हुए हैं।