रहें पूरी तरह सावधान, बढता ही जा रहा कोरोना का कहर, तीसरी बार कोरोना संक्रमित 4 लाख पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढता ही जा रहा है। ऐसे में पूरी तरह सावधान रहना ही हमें सुरक्षित रख सकता है, क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमण केे मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। एक दिन में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार फिर बढ रही है और यह आंकड़ा अब 4.14 लाख पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले दर्ज किए गए और 3920 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई।

देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले करीब 2,14,84,911 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे।

इन राज्यों में कोरोना का अधिक कहर
देश में 16 राज्यों की उच्च संक्रमण दर ने केंद्र की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इनमें से 10 राज्यों में संक्रमण दर 25 फीसदी से भी ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गोवा में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 48 फीसदी दर्ज की गई है। संक्रमण दर से तात्पर्य यह है कि कुल संग्रह किए गए नमूनों से पॉजीटिव निकलने वाले नमूनों का प्रतिशत। गोवा में 48 फीसदी नमूने पॉजीटिव निकल रहे हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां 37 फीसदी संक्रमण दर है। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 33, दिल्ली में 32 तथा पुडुचेरी में 30 फीसदी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में यह 29 फीसदी, कर्नाटक में 28 तथा चंडीगढ़ में 26 फीसदी है।

इस तरह विकराल हो रहा कोरोना
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.