कोरोना के 3,82,315 नए मामले दर्ज, 3,780 लोगों की गई जान

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर बढोतरी हुई है। बीते दो-तीन दिनों में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई, लेकिन देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ-साथ मौतों के मामलों में बड़ी उछाल देखने को मिली है। मंगलवार को एक दिन में 3 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आए, जो सोमवार की तुलना में करीब 28 हजार केस अधिक हैं। देश में कोविड-19 के मामले दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं और महज 15 दिनों में संक्रमण के 50 लाख से अधिक मामले आए हैं। करीब 3,38,439 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि अबतक सबसे अधिक 3,780 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के कुल मामले 2,06,65,148 पहुंच गए हैं, जबकि इनमें 1,69,51,731 लोग स्वस्थ्य भी हुए हैं। अब तक देश में कोरोना से कुल 2,26,188 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 34,87,229 सक्रिय केस हैं।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले 19 अप्रैल को 1.50 करोड़ के पार चले गए थे।

विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर तेजी से फैलने के बीच संक्रमितों की संख्या 15.35 करोड़ से अधिक हो गई और 32.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 35 लाख 59 हजार 931 हो गई है, जबकि 32 लाख 13 हजार 878 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 24 लाख 71 हजार से अधिक हो गई है, जबकि 5,77,523 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। अभी तक इससे 1.47 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 4,08,622 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है, जहां कोरोना वायरस से अब तक करीब 57.17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 1,05,291 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.