इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख अब 31 दिसंबर तक

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा को एक बार फिर बढ़ा दिया है। व्यक्तिगत करदाताओं के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की समयसीमा 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी। पहले भी मार्च में सरकार ने समयसीमा 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 जून 2020 की थी। बाद में इसे 31 जुलाई 2020 तक और फिर 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.