घर से भागे, हनुमान जी के सामने पुलिसिया पंडित ने करा दी शादी
शहडोल। घर से भागे युवक— युवती को पुलिस ने पहले हनुमान जी के मंदिर के सामने शपथ दिलाई। उसके बाद एक कॉन्स्टेबल ने मंत्र पढ़कर दोनों की शादी करा दी।
मामला यह है कि शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम पेलवाह का युवक और पकरिया गांव की युवती अपने घर से भाग गए थे। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने पर पुलिस दोनों को तलाश कर थाने ले आई। युवती को उसके परिजनों ने रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते हैं, इसी वजह से वह अपने घर से भाग गए थे। पुलिस ने लड़के के परिजनों को बुलाकर हनुमान जी के मंदिर के सामने शादी करवा दी।
पुलिस ने शादी का वीडियो रेकॉर्ड करवाया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी पहले युवक को शपथ दिला रहे हैं कि आज से हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहेंगे। हम लोग एक-दूसरे शादी कर रहे हैं। शपथ की पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक कॉन्स्टेबल मंत्र पढ़ना शुरू कर देता है। उसके बाद दोनों हाथ जोड़ कर हनुमान जी के समाने खड़ा हो जाते हैं। गोहपारू थाना की टीआई ज्योति सिकरवार ने बताया कि युवती को उसके परिजनों ने अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया था। दोनों बालिग थे। उनकी मर्जी से थाने स्थित मंदिर में विवाह करवा दिया है।