मध्‍यप्रदेश— 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण पांच मई से

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में 18 से लेकर 44 वर्ष की आयु तक के लोगो का वैक्सीनेशन कार्यक्रम 5 मई से शुरू किया जा रहा है । वैक्सीनेशन की 5 करोड़ 19 लाख डोज की आवश्यकता होगी ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया क‍ि दो कंपनी कोविशील्ड और को वैक्सीन को आर्डर दिया गया है। उनके अनुसार वैक्‍सीन उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम चलता रहेगा। पत्रकारों को जिलेवार विशेष सत्र में वैक्‍सीन लगाया जाएगा। वैक्सीन निशुल्क रहेगा।

कोविशील्ड की 4 करोड़ 76 लाख वैक्सीन और कोवैक्सीन की 52 लाख 25 हज़ार डोज के ऑर्डर दिये हैं। 5 मई से 15 मई तक कुल 1480 सत्रों में 1 लाख 48 हज़ार डोज का कार्यक्रम तय किया गया है। 5 और 6 मई को 104 सत्रों में 10,400 डोज लगाये जाएंगे। 8 और 10 मई को 416 सत्रों में 41,600 डोज व 12, 13 और 15 मई को 960 सत्रों में 96,000 डोज लगाये जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.