रायसेन— कहीं आंधी, कहीं पानी तो कहीं गिरे ओले
तुलसी धाकड, देवेश ठाकुर’जीसाब’
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
रायसेन। रविवार की दोपहर बाद जिले में मौसम ने जबर्दस्त करवट ली। अधिकांश स्थानों पर कहीं आंधी चली, कहीं पानी गिरा तो कहीं ओले भी गिरे। इससे तापमान में गिरावट आई है। मध्यरात्रि तक मौसम का यही अंदाज बना हुआ है। जिले के कई गांवों में आंधी के साथ ही बिजली गुल हो गई थी, जो रात तक नहीं लौटी। इधर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों पर अफरतफरी का माहौल है। इन केंद्रों पर तुल चुके और किसानों के हजारों क्विंटल गेहूं भीग चुके हैं। अव्यवस्थाओं के शिकार खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं की पोल भी पानी ने खोल दी।