24 घंटे में कोरोना से 3,689 लोगों की मौत, 3,92,488 संक्रमितों के नए मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,95,57,457 हुई। इस दौरान 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है। इसके साथ ही, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है।

इस बीच दुनिया के कई देश मदद के लिए आगे आए हैं। दिल्ली में रविवार की सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंच गई है। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा कि भारत ने पिछले साल हमारी मदद की थी और फ्रांस के लोगों ने इसे याद रखा। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद फ्रांस द्वारा किसी देश को उपलब्ध कराया जा रहा ये सबसे बड़ा पैकेज है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली ऑक्सीजन गैस और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बीच बहुत बड़ी राहत की खबर है। रविवार की सुबह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेल्जियम से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9000 वायल पहुंच गई है।

इधर मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 12,379 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 102 लोगों की मौत हो गई और करीब 14,562 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.