लोगों को जागरूक कर रहे रासेयो के स्वयंसेवक

रायसेन। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दीवार एवं शहर की सड़कों पर स्लोगन लिखकर लोगो को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। शहर के विभिन्न मार्गो में जगह जगह स्लोगन लिखकर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रति लोगो को जाग्रत करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूकता फैलाने ,दीवारों पर लिखे गए स्लोगन न सिर्फ लोगो को आकर्षित कर रहे है, बल्कि आमजनो को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी कर रहे है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक दलनायक राहुल लोधी ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत युवाओं से आग्रह किया कि वे 1 मई से 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए शुरू हो रहे वैक्सीनशन अभियान में शामिल होकर टीका लगवायें। मानव जाति कोरोना की वैश्विक महामारी के कठिन दौर से गुजर रही है। महामारी से लड़ने का एक ही उपाय प्राप्त हुआ है और वह है कोरोना वैक्सीन। यह हमारी बढ़ी उपलब्धि है। जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक स्वयंसेवक राहुल लोधी, हिमांशु राठौर, शिवांश गौर,अमन बेलदार और उत्सव श्रीवास्तव आदि जागरूकता का संदेश दे रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.