मध्यप्रदेश— दूसरे दिन भी घटी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या, सरकार के लिए अवसर

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो दिन से लगातार घट रही है और यह 13 हजार से नीचे है। सोमवार को यह आंकडा 94 हजार 276 था। मंगलवार को यह आंकड़ा 92,777 पर आ गया था। बुधवार को प्रदेश में सक्रिय मरीज 92,077 हो गए हैं। बुधवार को 59,388 सैंपल की जांच में 12, 762 मरीज मिले। संक्रमण दर 21 फीसद रही। हर दिन करीब 59 हजार मरीजों की जांच की जा रही है। बुधवार को विभिन्न जिलों में मिलाकर 95 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में जनजीवन पर गंभीर संकट उत्पन्न कर रखा है। अस्पतालों में संक्रमितों की दुर्दशा के कई मामले हरदिन सामने आ रहे हैं। मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं ने प्रदेश के सामान्य लोगों को चिंतित कर रखा है। ऐसी स्थितियों में दो दिन से प्रदेश में मरीजों की संख्या 13 हजार से नीचे होने से थोडी राहत महसूस की जा सकती है।

सरकार के लिए अवसर
प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक 180000 सक्रिय मरीज होने का अनुमान लगाया था। मरीज इससे आधे ही हैं। यदि इस अनुमान के आसपास संक्रमितों की संख्या हो जाती तो इलाज में और अधिक मुश्किल होती। यह सरकार के लिए अवसर है कि इलाज की व्यवस्थाओं का गांवों तक विस्तार और चाकचौबंद किया जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.