छींद धाम पर दे सरकार ध्यान

—देवेश ठाकुर जीसाहब—
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
बरेली-रायसेन। अपने भक्तों को सभी प्रकार के संकटों से उबारने वाले श्रीहनुमान का छींद धाम श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां संकटमोचक की कृपा प्राप्ति के लिए जन सामान्य के साथ ही नेता, अधिकारी और व्यापारी सहित सभी बडी संख्या में आते हैं। इसके बाद भी इस स्थान के महत्व और श्रद्धालुओं की बडी संख्या के अनुरूप यहां का प्रबंधन नहीं है। श्रद्धालुओं द्वारा यहां व्यवस्थाओं में सुधार की अपेक्षा की जाती रही है, जिसे अनदेखा किया जाता रहा है।
हनुमान जी सनातन धर्म के चिरजीवी हैं। उन्हे धर्म की रक्षा के लिए अमरता का वरदान प्राप्त है। उनकी शरण में सभी सुख मिल जाते हैं। भगवान के कलियुग में कल्कि अवतार के समय हनुमान, परशुराम, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, विश्वामित्र, विभीषण और राजा बलि सार्वजनिक रूप से प्रकट हो जाएंगे। ऐसे अमर रामभक्त महावीर हनुमान जी के प्रसिद्ध छींद धाम की व्यवस्थाओं पर सरकार को ध्यान देना चाहिए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके लिए सरकार के स्तर पर यहां के विकास के लिए योजना बनानी चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.