रायसेन। रातापानी अभयारण्य की रेंज में लगी आग, पुराने पाप जलाने के प्रयास
औबेदुल्लागंज। वनो और वन्य प्राणियों के विनाश मे विभाग की भूमिका के लिए कुख्यात इस वन मंडल के सिंघौरी अभ्यारण्य के बम्होरी और बाड़ी रेंज में आग से पुराने पाप धोने के बाद अब रातापानी अभयारण्य में आग लगने से वन्यजीवों पर संकट पैदा हो गया है।मैदानी इलाके में सूखी घास एवं पत्तों के कारण आग बहुत तेजी से फैल रही थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद देलवाड़ी के जंगल मे धुआं उठता देख इसकी सूचना रेंज को दी। वहां से मुख्यालय को जानकारी दी गई। आग बुझाने वाला अमला पहुंचता उससे पहले ही आग काफी फैल चुकी थी। पहाड़ी चट्टानों पर आग दहक रही है । आग लगने के कारण जहा वन संपदा नष्ट हो रही है। वहीं वन्यजीवों के जीवन पर भी संकट उत्पन्न होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। इससे पहले भी अभयारण्य के बरखेड़ा गौहरगंज रेंज के जंगलों में आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया था । सिंघौरी अभ्यारण्य के बम्होरी और बाड़ी रेंज में भी आग के बहाने ठूंठों सहित अन्य सबूत पहले ही जलाये जा चुके है।