प्रधानमंत्री आज देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह रेडियो कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। इस कार्यक्रम को आप टेलीविजन, फेसबुक, ट्विटर पेज और मोबाइल एप पर भी लाइव सुन सकते हैं। आज ‘मन की बात’ का 76वां संस्करण होगा। कोरोना महामारी से मचे हाहाकार के बीच प्रधानमंत्री इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं।