गुजरात— प्रधानमंत्री ने किया गिरनार रोप-वे का उद्घाटन, दीं कई सौगातें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात को महाष्टमी के अवसर पर गिरनार रोप-वे सहित कई सौगातें दीं। उन्होने ने गिरनार रोप-वे का उद्घाटन किया। इसके अलावा किसानों के लिए उन्होंने किसान सूर्योदय योजना की शुरुआत की। इस योजना से किसानों को दिन में बिजली मिल सकेगी। उन्होने पेडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया।

प्रधानमंत्री ने गिरनार रोप वे का उद्घाटन करते हुए कहा कि गिरनार पर्वत पर मां अंबे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है। यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है। अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर गिरनार रोप-वे कानूनी उलझनों में नहीं फंसा होता, तो लोगों को इसका लाभ बहुत पहले ही मिलने लग जाता। हमें सोचना होगा कि जब लोगों को इतनी बड़ी सुविधा पहुंचाने वाली व्यवस्थाओं का निर्माण, इतने लंबे समय तक अटका रहेगा, तो लोगों का कितना नुकसान होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सूर्योदय योजना पर कहा कि इससे किसानों को रात के बजाय जब सुबह यानि 5 बजे से लेकर रात 9 बजे के दौरान तीन फेज में बिजली मिलेगी, तो उनके लिए ये नया सवेरा साबित होगा। उन्होने कहा कि मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किए बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नई कैपेसिटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.