शनिवार से करा सकेंगे 18 वर्ष से अधिक आयु के कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वायरस वैक्सीन के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शनिवार 24 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि एक मई से देश में 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण हो सकेगा।

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, केरल और सिक्किम जैसे राज्य घोषणा कर चुके हैं कि वे 18 साल से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण मुफ़्त करेंगे। वहीं, नए नियमों के अनुसार, राज्य सरकारें और निजी अस्पताल वैक्सीन निर्माताओं से ख़ुद वैक्सीन ख़रीद सकते हैं।

कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने राज्य सरकारों के लिए इसकी एक डोज़ की क़ीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये रखी है। केंद्र सरकार को यह 150 रुपये में पहले की तरह मिलती रहेगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के लिए बनाये गये ऑफिसियल वेबसाइट CoWIN   https://www.cowin.gov.in  पर जाएं।
अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर या आधार नंबर इंटर करें।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा। इसको सही जगह पर इंटर करें।
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। आपको समय और तारीख मिल जायेगी।
इसके बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर दूसरे डोज की तिथि और रेफरेंस आईडी आ जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.