18 साल के ऊपर के लोग ऐसे लगवा सकेंगे वैक्सीन, जानें पूरी प्रक्रिया
|
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की छूट दे दी है। अब 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है। यह टीकाकरण का तीसरा चरण होगाटीका इसकी शुरुआत 1 मई 2021 से की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रमुख चिकित्सकों और फार्मा कंपनियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है।
इतना ही नहीं, सरकार ने टीकाकरण अभियान में ढील देते हुए राज्यों, निजी अस्पतालों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराक खरीदने की अनुमति भी दे दी है। इसके तहत टीका निर्माता अपनी सीडीएल से हर महीने जारी खुराकों की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र सरकार को देंगे और बाकी 50 प्रतिशत आपूर्ति को वे राज्य सरकारों को तथा खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। टीका की कीमतों पर निगरानी के लिए सरकार ने टीका उत्पादकों को 1 मई से पहले टीका के एक डोज की कीमत को सार्वजनिक करने को कहा है। इसी मूल्य के आधार पर राज्य सरकारें, निजी अस्पताल, औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि वैक्सीन की खरीदारी करेंगे। निजी अस्पतालों को केंद्र सरकार के माध्यम से आने वाली खुराकों के अतिरिक्त 50 प्रतिशत आपूर्ति से ही विशेष रूप से अपनी टीकों की खेप खरीदनी होगी।
टीकाकरण के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
टीकाकरण के लिए बनाये गये ऑफिसियल वेबसाइट CoWIN (cowin.gov.in) पर जाएं।
अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर या आधार नंबर इंटर करें।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा. इसको सही जगह पर इंटर करें।
इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। आपको समय और तारीख मिल जायेगी।
इसके बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन ले सकते हैं।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर दूसरे डोज की तिथि और रेफरेंस आईडी आ जायेगा।
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आपको नीचे दिये गये डॉक्यूमेंट में से किसी एक को अपने पास रखना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको वह दस्तावेज दिखाना होगा।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
श्रम मंत्रालय की ओर से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
सांसद, विधायक या मुखिया की ओर से जारी फोटो आईडी
पासपोर्ट
बैंक पासबुक
पेंशन डॉक्यूमेंट
केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पब्लिक सेक्टर यूनिट की ओर से जारी परिचय पत्र.