प्रधानमंत्री का संतों से आग्रह, कोरोना संकट के चलते कुम्भ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए
नई दिल्ली। देश में निरंतर गहराते कोरोना संकट के चलते हरिद्वार कुम्भ समय से पूर्व समाप्त हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से बातकर इसके संकेत दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से आग्रह किया है कि
कोरोना संकट के चलते अब कुम्भ को प्रतीकात्मक ही रखा जाए। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बातचीत की और सभी संतों का हाल जाना। साथ ही उन्होंने संतों से आग्रह किया कि अब कुंभ को कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए।
प्रधानमंत्री ने आज शनिवार को ट्वीट किया, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’
पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएँ एवं नियमों का निर्वहन करें!’
हरिद्वार में हो रहे कुंभ के दौरान कोरोना के संक्रमण में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। कुंभ में शामिल हुए साधुओं की कोरोना जांच की गई। चिंता की बात है कि 30 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एसके झा ने पुष्टि करते हुए कहा कि साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अखाड़ों में जाकर साधुओं की कोरोना जांच कर रही है। बताया गया है कि हरिद्वार के जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है, जबकि बाहरी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर लक्षण वाले मरीजों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान में शामिल होने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने 200 के करीब साधुओं की कोरोना रिपोर्ट जांच को भेजी है।