रायसेन— जिले में चिंताजनक स्थिति में है कोरोना का संक्रमण

—देवेश ठाकुर जीसाहब—
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
रायसेन। जिले में कोरोना का संक्रमण चिंताजनक स्थिति में है। अब यह कस्बों के साथ ही गांवों में भी तेजी से पांव पसार रहा है। जिले में इलाज की नाममात्र की व्यवस्थाओं को देखते हुए अपने और अपनों की खातिर कोरोना के मामले में अतिसतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह समाचार लिखे जाने तक जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 3902 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री से प्राप्त जानकारी अनुसार 2882 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हो गए हैं। जिले में कुल 969 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है तथा 51 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हुई है।

जिले में अभी तक कुल 73056 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए जिनमें जिले के 3155 तथा जिले से बाहर 747 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 66907 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 1342 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 503 सेम्पल रिजेक्ट हो गए हैं। होम कोरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल, व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।

और भी हैं खतरे
जिले के गांवों से मिल रही सूचनाएं बता रही हैं कि प्रशासन गांवों के प्रति उदासीन बना हुआ है। गांवों में साफ— सफाई और दवाओं के इंतजाम पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया जा रहा। गांवों में सेनेटाइजर और अन्य दवाओं का भी छिडकाव नहीं किया जा रहा। इससे गांवों में कोरोना का खतरा तो बना ही हुआ है, अन्य संक्रामक बीमारियों ने भी गांवों के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। सामने आ रहीं जानकारियों से पता चलता है कि गांवों में अधिकांश परिवार संक्रामक बुखार, जुकाम, खांसी और उल्टी— दस्त जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। गांवों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अन्य विभागों के अधिकारी इनकी सुध नहीं ले रहे हैं। कोरोना के डर में लोग पास के कस्बों के सरकारी अस्पताल जाने से बच रहे हैं और किसी तरह दवाई बुलाकर काम चला रहे हैं। इस बीच बरेली के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश वर्मा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार लोगों के संक्रमित होने की सूचना है। इससे पहले भी जिले का स्वास्थ्य अमला कोरोना संक्रमण का शिकार होता रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.