रायसेन— माली बन गया ‘डॉक्टर’, अस्पताल में ले रहा है कोविड सैंपल
रायसेन। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के गृह जिले में स्वास्थ्य विभाग की सेहत ठीक नहीं है। ‘शुभ चौपाल’ इस बारे में लगातार समाचार भी प्रकाशित करता रहा है। अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के क्षेत्र सांची में स्थित अस्पताल में माली कोरोना के सैंपल ले रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मंत्री जी इन दिनों दमोह विधानसभा उपचुनाव में बिजी हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना को लेकर उनका एक बयान तक नहीं आया है।
सांची विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो आया है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। सांची अस्पताल में कोरोना का सैंपल माली हल्के राम ले रहे हैं। सैंपल भी वह सिर्फ मास्क और ग्लव्स में ले रहे हैं। एक महिला मरीज वहां सैंपल देने आई है। हल्के राम बता रहे हैं कि कैसे सैंपल देना है। हालांकि सैंपल लेने के लिए अस्पताल में कियोस्क बना है।
हल्के राम टेबल पर बैठकर अस्पताल के बाहर ही सैंपल ले रहे हैं। मौके पर मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में यह लापरवाही बड़ा सवाल खड़ा करता है। ‘शुभ चौपाल’ मंत्री के गृह जिले में कागजों पर चल रही स्वास्थ्य सेवाओं र सवाल उठाता रहा है। अभी तक किसी के द्वारा भी समाचारों के प्रतिवाद का साहस नहीं दिखाया गया है।