मध्यप्रदेश— बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं टलीं
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को आगे बढा दिया है। पहले ये परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थी। प्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग जल्द ही नई तारीखों की घोषणा करेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि परीक्षाएं अब 30 मई के बाद आयोजित की जाएगीं। परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। राज्य में पहली से आठवीं तक के स्कूल पहले ही बंद हैं।
आपको बता दें कि पहले के परीक्षा कार्यक्रम में हाईस्कूल (Class 10) की परीक्षा 30 अप्रैल 2021 से 19 मई 2021 तक और हायर सेकंडरी (Class 12) की परीक्षाएं 01 मई 2021 से 21 मई 2021 तक आयोजित होनी थी।