सप्ताहबंदी का दूसरा दिन, शहरों से गांवों तक पसरा सन्नाटा
—तुलसी धाकड, देवेश ठाकुर जीसाहब—
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
रायसेन। कोरोना के बढते कहर को देखते हुए जिले में भी शुक्रवार की शाम से सप्ताहबंदी लागू है। इसके तहत आज रविवार को दूसरे दिन भी जिले के शहरों से गांवों तक सन्नाटा पसरा हुआ है। अपवाद छोडकर पूरे जिले में इस बार व्यापक असर दिखाई दे रहा है।
हमारे संवाददाताओं से मिल रही सूचनाएं बता रही हैं कि इस बार लोग स्वेच्छा से घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। हाल ही में जिले की सभी तहसीलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ रही है। इससे लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति सचेत हो गए है। अतिरिक्त सतर्कता का एक कारण संक्रमितों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जाना है। कंटेनमेंट जोन में लोग कैद होकर रह गए हैं, लेकिन उनकी आवश्यकताओं की कोई सुध भी नहीं ले रहा है। इसी प्रकार संक्रमित लोगों की खैरखबर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं ली जा रही है। इससे लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कोरोना की चपेट में आने पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। इस भय ने सभी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को मजबूर कर दिया है।