कोरोना— 24 घंटों में 1,52,879 नए मामले, 839 की मौत

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले आए हैं। इस महामारी के संक्रमण के बाद अब तक की यह सबसे बडी संख्या है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 839 मरीजों की जान गई है। इस अवधि में 90,584 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इस तरह देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,33,58,805 पहुंच गया है। 11,08,087 एक्टिव केस हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,69,275 हो गई है। वहीं टीकाकरण में भी तेजी आई है। अब तक कुल 10,15,95,147 लोगों को टीका लगवाया जा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.