मध्यप्रदेश— इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, विदिशा सहित इन जिलों में बढ़ी पूर्णबंदी

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सं संवाद किया। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में पूर्णबंदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक पूर्णबंदी रहेगी। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक पूर्णबंदी और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक पूर्णबंदी लागू रहेगी।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री ने इन जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया है। इस दौरान आपदा प्रबंधन समितियों ने अपने जिले में कोरोना की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और उनसे पूर्णबंदी की अवधि बढ़ाने की मांग की, जिस पर उन्होने मंजूरी दे दी। संबंधित जिला कलेक्टर/दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.