मध्यप्रदेश— सभी शहरों में अब साप्ताहिक बंदी

देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया है। यह फैसला सिर्फ राज्य के शहरी क्षेत्रों में ही लागू होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा भविष्य में कुछ और सख्तियां भी लागू की जा सकती हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग के बाद उन शहरों को लेकर फैसले लिए जाएंगे, जहां केसों की रफ्तार अन्य क्षेत्रों के मुकाबले अधिक है।

बुधवार को ही प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते सभी शहरी इलाकों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आगामी तीन महीनों तक हफ्ते में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही कामकाज होगा। इस बारे में शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, ‘कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए आज बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आगामी 3 महीने तक सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार), सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ही कामकाज होगा. शनिवार-रविवार को ये बंद रहेंगे।’

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1904 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ यहां गुरुवार तक मरीजों का आंकड़ा 26059 तक पहुंच गया है. इस दौरान 13 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 4086 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.