कोरोना संक्रमण में चिंताजनक उछाल, मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार, 459 की मौत

नई दिल्ली। देश एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चिंताजनक उछाल का सामना कर रहा है। यह बहुत सावधान रहने का समय है। बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की मौत हुई है। बीते 14 दिनों में रोहतक पीजीआई के 22 रेजिडेंट डॉक्टरों को कोरोना हुआ। इन 22 में से 14 डॉक्टर्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाई हुई थी। करीब 172 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के मामले 70 हजार का आंकड़ा पार हुआ है। हालांकि इस दौरान 40,382 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

देश में अबतक कोरोना के कुल 1,22,21,665 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 5,84,055 ऐक्टिव केस हैं। अबतक कुल 1,14,74,683 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 1,62,927 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। आईसीएमआर के अनुसार 31 मार्च तक कोरोना के कुल 24,47,98,621 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 11,25,681 सैंपल्स का टेस्ट बुधवार को किया गया।

अगर सभी राज्यों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि करीब-करीब सभी राज्यों में आश्चर्यजनक रूप से नए मामलों में वृद्धि हो रही है।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों में युवाओं की संख्या भी बढ़ रही है। उनके अनुसार संभव है कि युवाओं से बुजुर्गों में संक्रमण बढ़ सकता है। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि युवाओं में कोरोना संक्रमित होने के बाद भी इसके हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

यह भी आशंका
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडल के आधार पर चेतावनी जारी की है। एक अध्ययन में बताया गया है कि एक कोरोना मरीज से संक्रमित होने वाले लोग (R0) लगातार बढ़ रहे हैं। यह संख्या फरवरी में शून्य से नीचे थी, जो अब बढ़कर 1.25-1.30 तक पहुंच गई है। लोग ऐसे ही संक्रमित हुए तो भारत रोज एक लाख केस का आंकड़ा छू सकता है। वहीं दूसरे मॉडल में बताया गया है कि महाराष्ट्र और देश में केस 15 अप्रैल तक बढ़ते रहेंगे। इसके बाद गिरावट शुरू होगी। पहली लहर में एक दिन में अधिकतम 97 हजार 500 केस रेकॉर्ड किए गए थे। राहत की बात यह है कि दूसरी लहर में वायरस म्यूटेट होकर कमजोर पड़ा है। लोग मास्क के साथ दूसरों से दूरी बनाकर रखें और वैक्सीन लगवाएं तो इस बढ़त को काफी हद तक थामा जा सकता है।

45 साल से अधिक को आज से वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से 90 प्रतिशत मौतें 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की हो रही है। यही वजह है कि आज से देशभर में 45 साल से ज्यादा उम्र वालों की वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई है। महाराष्ट्र में तो कोरोना वायरस के केस रोजाना रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान वहां 39,544 केस रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से अब रोजाना कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके अंतर्गत लोग गजटेड छुट्टी के दिन भी सभी सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर्स पर वैक्सीन लगवा सकेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.