मध्यप्रदेश— अब 15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे स्कूल
भोपाल। प्रदेश में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के स्कूल अब 15 अप्रेल तक नहीं खुलेंगे। बेकाबू होते कोरोना के कारण यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव संजय गोयल ने मंगलवार को इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
एक अप्रैल से शुरू होने वाले वाले नए शिक्षा सत्र को लेकर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने पहले आदेश जारी किये थे, लेकिन बढ़ते कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि राज्य में कोरोना की जैसी स्थिति है उस हिसाब से स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ रहा है।
प्रदेश में पिछले एक साल से कक्षा एक से आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं। हालाँकि छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज जारी है।