बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम से ठगते थे बेरोजगारों को, अंतर्राज्यीय गिरोह अब भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

भोपाल। सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल ने बैंकों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। मध्यप्रदेश सहित बिहार, ओडीसा और गुजरात के सैकडों बेरोजगारों से यह गिरोह लाखों रुपए हडप चुका है। दिल्ली के पाण्डव नगर से आरोपी प्रदीप यादव, ऋषभ मिश्रा और अमर कुमार गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी राहुल कुमार फरार बताया गया है।

मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह की ठगी का शिकार हुए एक आवेदिका ने शिकायत की थी कि उसने shine.com पर नौकरी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। उसे मोबाइल काल करके बताया गया कि एचडीएफसी बैंक में पद रिक्त है और आपका चयन बैंक आफिस एक्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 2,500 रुपए ले लिए गए। इसके बाद पुलिस सत्यापन, नियुक्तिपत्र और सुरक्षानिधि के नाम पर 23,000 रुपए लिए गए। बाद में एनओसी के नाम पर 12,500 रुपए जमा करने को कहा गया तो आवेदिका को शक हुआ और भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई।

ऐसे हुआ खुलासा
भोपाल क्राइम ब्रांच ने जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया और मिले संकेतों के आधार पर दिल्ली के पाण्डव नगर में दबिश दी। आरोपी यहां काल सेंटर चलाते थे। यहां दो लडकियां भी काम करती थीं। पुलिस ने यहां से दो कंप्यूटर, 15 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, दो राउटर और अन्य दस्तावेज जप्त किए हैं। अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार यह गिरोह नौकरी के नाम पर कई प्रदेशों के सैकडों बेरोजगारों से लाखों रुपयों की ठगी कर चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.