मध्यप्रदेश— छापा मारा तो पटवारी निकला करोड़पति

रीवा। मध्यप्रदेश में वैसे तो सभी विभागों में खुला भ्रष्टाचार चलता रहा है, लेकिन काली कमाई के लिए पटवारी कुछ ज्यादा ही चर्चित रहे हैं। यहां आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की छापेमारी में भी इस बात की पुष्टि हुई है। छापेमारी में एक पटवारी करोड़पति निकला है। बताया जा रहा है कि इस पटवारी ने अब तक तनख्वाह के नाम 23 लाख रू. लिए हैं लेकिन उसकी संपत्ति का ब्यौरा देखकर अफसरों हैरान हैं।

प्रप्त जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(EOW),रीवा को अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के बुरहानपुर गांव के पटवारी अशोक सोनी की अवैध संपत्ति के बारे में शिकायत मिली थी। स्पेशल-26 टीम ने पटवारी के घर में छापा मारा। इस कार्रवाई में जैसे-जैसे तलाशी आगे बढ़ी तो टीम के अफसर भी चौंक गए। जांच में पता चला कि पटवारी के पास करीब 1.92 करोड़ रूपये की संपत्ति मिली है।

जिसमें कोतमा व आसपास के इलाको में करीब 65 लाख की कीमत की 25 जमीनों की रजिस्ट्रियां मिली हैं। साथ ही उसके पास गाँव के साथ शहर में भी करीब 98 लाख की कीमत के आलीशान मकान व अन्य संपतियां भी हैं। जबकि उसे 2007 से अब तक के कार्यकाल में उसे तनख्वाह के नाम पर केवल 23.44 लाख रूपये मिले हैं। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई थी। छापामार कार्रवाई में उसकी संपत्ति सात गुना ज्यादा निकली है। इसके साथ ही टीम को पटवारी के आठ बैंक खातों में करीब 9 लाख 25 हजार जमा है, साथ ही सीधी जिले में भी जमीन आदि के दस्तावेज मिले हैं। टीम ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पटवारी के अनूपपुर जिले के घर व गांव के घर पर एक साथ छापामारी की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.