रायसेन— कोरोना का भय भारी रहा होली की हुडदंग पर
—तुलसी धाकड, देवेश ठाकुर जीसाहब—
मो—6260074471
subhchoupal@gmail.com
रायसेन। कई सालों में पहली बार होली का त्यौहार बिना हुडदंग के बीत रहा है। रायसेन जिले में होलिका दहन के अगले दिन धुडेली अलग ही अंदाज में मनाई जाती रही है। खासतौर पर जिले के गांवों में इस दिन रंग— गुलाल के स्थान पर कीचड और गोबर का जमकर उपयोग होता रहा है। इस बार नगरों से गांवों तक कोरोना संक्रमण की रफ्तार से भयभीत लोगों ने सुरक्षित दूरी बनाते हुए सामूहिक रूप से होली न मनाने में ही भलाई समझी।
‘शुभ चौपाल’ संवाददाताओं से मिल रही जानकारी से पता चलता है कि इस बार जिले के अधिकांश स्थानों पर होली की हुडदंग नहीं रही। अधिकांश लोग अपने परिजनों के साथ ही होली मनाते दिखाई दिए। नगरों और गांवों में इस बार हुरियारों के जुलूस भी नहीं दिखाई दिए। संवाददाताओं ने बताया कि इस सबका अधिक श्रेय प्रशासन अथवा नेताओं को नहीं जाता। बीते कुछ दिनों से कोरोना पीडितों की संख्या में भारी उछालने ने लोगों को अपनी और अपनों की चिंता करने को विवश कर दिया है। इस बार हुडदंग पर कोरोना का भय भारी रहा।
होली पर भी पानी नहीं
इधर जिले के ग्राम जामगढ में शनिवार से पेयजल का संकट बना हुआ है। आज होली पर भी यहां नियमित सप्लााई तो हो नहीं सकी, संबंधितों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई। होली जैसे त्यौहार पर भी पानी से वंचित लोगों में आक्रोश बना हुआ है।