बाघों के दीदार को लेकर आकर्षण का केंद्र बनी पर्यटन स्थली मढ़ई
—नीलम तिवारी—
सोहागपुर— होशंगाबाद। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थली मढ़ई पिछले कुछ दिनों से बाघ शावकों की दीदार के चलते वन्य प्राणी प्रेमी पर्यटकों की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पर्यटकों को आए दिन ही विभिन्न मुद्रा में बाघ शावकों के दीदार हो रहे हैं, जिससे उनका यहां आना सार्थक हो रहा है। दो— ढाई साल के सिंह शावकों को पास से देखने का रोमांच दर्शकों को आल्हादित कर रहा है ।
मौसम में बढ़ रही गर्मी का असर बाघों सहित अन्य वन्य प्राणियों पर भी दिखने लगा है। बाघ आमतौर पर पोखरो में आराम फरमाते अथवा जल क्रीड़ा करते नजर आ रहे हैं।
दो दिन पूर्व नगर के प्रतिष्ठित नागरिक और समाजसेवी भाजपा नेता कृष्ण कुमार पालीवाल के यहां महाराष्ट्र से आए मेहमानों ने मढ़ई भ्रमण के दौरान जब सिंह शावकों की विभिन्न मुद्राओं में अठखेलियां देखीं तो आनंदित और रोमांचित हुए बिना नहीं रहे। उन्होंने इस संवाददाता को वीडियो और फोटो उपलब्ध कराते हुए बताया कि इन दिनों आमतौर पर मढ़ई आने वाले कई पर्यटकों को बाघ शावको ने अपने दीदार दे कर हर्षित और रोमांचित किया है। हमारा मढ़ई आना सार्थक हो गया। महाराष्ट्र के पर्यटकों ने बताया कि इतने नजदीक से बाघ के दीदार कर कर हम धन्य हो गए। बाघ के बारे में पहले सुना ही था देखा पहली बार, वह भी इतने करीब से, जिसकी कभी कल्पना नहीं की थी।