बांग्लादेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का विरोध कर रहे प्रदर्शकारियों की पुलिस से झड़प, 4 की मौत

ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे को लेकर बांग्सादेश के चटगांव में प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़। जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के चटगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां दागने से कम से कम चार लोग मारे गए। पुलिस अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों का हवाला देते हुए कहा, “प्रदर्शनकारी थाने में घुस आए थे और यहां तोड़फोड़ कर रहे थे इसलिए हमें आंसू गैस के गोले और और रबर की गोलियां दागनी पड़ीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का विरोध राजधानी ढाका में भी हुआ, जहां पुलिस के साथ झड़पों में दो पत्रकार सहित दर्जनों लोग घायल हो गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.