बांग्लादेश— चल रहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकातें
ढाका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर शुक्रवार को ढाका पहुंच गए। प्रधानमंत्री की यह यात्रा मुजीब बोर्सो – बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंधों के स्थापित होने के 50 वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरा होने से संबंधित है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने हजरत शाह जलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्री मोदी का स्वागत किया। श्री मोदी के सम्मान में 19 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान आज सामुदायिक नेताओं, जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधि, बांग्लादेशी मुक्तिजोद्धा और फ्रेंड्स ऑफ इंडिया एंड यूथ आइकन्स के प्रतिनिधि भी शामिल थे, भेंट की।
उन्होने बांग्लादेश में 14 दलों वाले गठबंधन के नेताओं और उनके संयोजक से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की गई।