राजेश पाराशर बने संकुल केन्द्र में विधायक प्रतिनिधि
—कमल याज्ञवल्क्य—
खरगोन—बरेली। विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा के अंतर्गत आने वाले संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरगोन में विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल ने युवा राजेश पाराशर को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। राजेश पाराशर को संकुल केन्द्र में विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर खरगोन सहित क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है। कांग्रेस के बरिष्ठ नेता जसवंत सिंह रघुवंशी बड़े भैया, पूर्व विधायक भगवान सिंह राजपूत, सेनि प्राचार्य पीएन याज्ञवल्क्य, गिरीश पालीवाल, मनमोहन शर्मा, उमेन्द्रसिंह पटेल, कविन्द्र सिंह पटेल, बबलू पटेल,अशोक राय, चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, उत्तम रघुवंशी, इन्दजीत राय, कमलेश पाराशर एवं लालसिंह ठाकुर आदि सहित कई नागरिकों ने बधाई दी है। संकुल केन्द्र में विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर राजेश पाराशर ने कहा कि विधायक देवेन्द्र सिंह पटेल के मार्गदर्शन में संकुल केन्द्र और उससे संबद्ध स्कूलों में शिक्षा और व्यवस्था में सहयोग के लिए समर्पित रहेंगे।