राजस्थान— बाहर थी भ्रष्टाचार निरोधक टीम, अंदर तहसीलदार ने चूल्हे पर जलाए 20 लाख रुपये
सिरोही। तहसीलदार के दरवाजे पर छापामारी के लिए टीम खडी थी और उसने घर के अंदर चूल्हे में 20 लाख रुपए जला दिए। भ्रष्टाचार के इस मामले में सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में सहयोग करती दिख रही हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम जब पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश जैन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची तो वह अंदर 20 लाख रुपये की रकम को चूल्हे में जलाने लगे। नोटों को आग के हवाले करने के इस नजारे की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने वीडियोग्राफी भी कर ली। इसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में सहयोग करती दिख रही हैं। वीडियो में घर के बाहर से झांक रहा एक व्यक्ति कहता है कि मैडम आप भी इस तरह से साथ दे रही हैं, यह अच्छी बात नहीं है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी परबत सिंह द्वारा रिश्वत की राशि पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए लेने की बात स्वीकार करने पर जब ब्यूरो की टीम तहसीलदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने अपने घर के दरवाजे बंद करके भीतर करीब 15-20 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा जला भी दी। उन्होंने बताया कि तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहसीलदार ने 500 रुपये के नोटों की गड्डियों को गैस-चूल्हे में जलाने की कोशिश की।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश जैन ने परिवादी से पिंडवाडा में प्राकृतिक पैदावार आवंला छाल का ठेका दिलवाने की एवज में राजस्व निरीक्षक परबत सिंह के मार्फत एक लाख रुपये की राशि की मांग की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी परबत सिंह को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन की संलिप्तता पाए जाने पर जब ब्यूरो का दल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा तो उसने अपने घर का दरवाजे बंद करके भीतर रखी करीब 15-20 लाख रुपये की राशि को गैस के चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि दल ने स्थानीय पुलिस की मदद से घर में प्रवेश किया। तहसीलदार के निवास पर तलाशी में एक लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये। आरोपी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।