पाकिस्‍तान— प्रधानमंत्री के बाद उनकी पत्‍नी बुशरा बीबी भी हुईं कोरोना संक्रमित

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधान मंत्री इमरान खान की पत्नी और देश की प्रथम महिला बुशरा बीबी ने कोरोना पॉजिटिव आई हैं। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। वह होम आइसोलेशन में हैं। यह जानकारी पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्‍टर फैसल सुल्‍तान ने ट्वीट कर दी है।

प्रधान मंत्री इमरान खान ने भी गुरुवार को चीनी वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी। उधर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

पाकिस्तान में शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। इस साल आज आने वाले संक्रमितों के नए मामले 3,876 हैं और 40 लोगों की मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 623,135 है। मरने वालों की संख्या 13,799 है। इसके साथ देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 फीसद हो गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.