रायसेन— मुसीबत की बारिश, किसान चिंतित, जनजीवन अस्तव्यस्त
तुलसी धाकड/देवेश ठाकुर’जीसाहब’
मो—6260074471
रायसेन। रायसेन जिले के लिए शुक्रवार की रात मुसीबतों की बारिश की साबित हुई। शाम के बाद जिले के अधिकांश स्थानों पर आंधी के साथ बारिश शुरु हो गई। इससे अधिकांश स्थानों पर बिजली गडबडाई और शनिवार को दोपहर बाद ही सुधर सकी।
बेमौसम बारिश ने इस कृषि प्रधान जिले के किसानों को चिंतित कर रखा है। खेतों में खडी फसलों के साथ ही कट चुकी फसलों को भी नुकसान हो रहा है। इससे उपज की मात्रा तो कम होना ही, पानी के कारण गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
जिले की बिजली व्यवस्था मामूली आंधी— तूफान भी नहीं झेल पा रही है। गुरुवार से ही कहीं फाल्ट आ रहे हैं तो कहीं बिजली के खंभे गिर रहे हैं। इससे काम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। जिला मुख्यालय रायसेन सहित अधिकांश स्थानों पर बिजली की गडबडी ने लोगों को पीने के लिए पानी को तरसा दिया। बरेली क्षेत्र के गांवों में शनिवार दोपहर दो बजे के बाद ही बिजली की सप्लाई प्रारंभ हो पाई। अधिकांश लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए इन्वर्टर का सहारा लेते देखे गए।
इधर तहसील मुख्यालय बरेली में शुक्रवार की रात तेज आंधी ने कई पेडों को धराशायी कर दिया। कच्चे मकानों की खपरैल और टीन हवा में उडती दिखाई दीं। नगर के श्मशान के पास नगर परिषद द्वारा फेंके कचड़े में लगीं आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। नगर परिषद के कुछ कर्मचारियों की सूझबूझ से इस आग पर काबू पा लिया गया। इससे सटी हुई कच्चे मकानों की बस्ती सुरक्षित रही और कोई बडी अनहोनी टल गई।