मध्यप्रदेश— पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग में 4000 रिक्त पदों के लिए भर्ती
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनावों के माहौल के बीच पुलिस विभाग में आरक्षक संवर्ग में 4000 रिक्त पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना के अनुसार आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी।
भर्ती परीक्षा के संबंध में बताया गया है विभागीय नियमों एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत नियम पुस्तिका का प्रकाशन 25 नवंबर 2020 को संभावित है। ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि 24 दिसंबर 2020 और ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 7 जनवरी 2021 होगी। आवेदन पत्र संशोधन किए जाने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021 और लिखित परीक्षा की तारीख 6 मार्च 2021 संभावित है। इस संबंध में विस्तृत विवरण www.peb.mp.gov.in पर देखा जा सकता है।