मध्यप्रदेश— शुक्रवार को भी हो सकती है, गरज-चमक के साथ तेज बारिश
भोपाल। बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। इससे खेतों और खलिहानों में फसलों को नुकसान हो रहा है। कई स्थानों पर बिजली गुल रही, जो बिजली कंपनी के मेंटीनेंस पर भारी— भरकम खर्च पर सवाल उठाती है।बारिश की वजह से भोपाल के कई इलाकों में दो घंटे से बत्ती गुल है। आज शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
राजधानी भोपाल में आसमान में बिजली कडकती रही और तेज बारिश होती रही। कहीं— कहीं ओले भी गिरे। यहां कई इलाकों में बिजली गुल रही। कोलार में बिजली गिरने से सड़क पर ही स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। रायसेन, सीहोर, विदिशा, होशंगाबाद, सागर और गुना सहित अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज गुरुवार शाम से ही कुछ ऐसा ही बना हुआ है।
इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान बताता है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। शुक्रवार 19 मार्च को पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश भी ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश में 23 से 25 मार्च 2021 के दौरान भी यह स्थिति बन सकती है। 25 मार्च के बाद से मौसम साफ होने की संभावना है। इससे होली तक गर्मी से राहत मिली रह सकती है।